T20 WC Flashback: खूंखार कंगारुओं को जिम्बाब्वे ने एक गेंद पहले चटाया था धूल, देखें VIDEO
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। यह टी-20 वर्ल्ड कप का 7वां संस्करण है और इससे पहले हुए टी-20 के 6 संस्करण में कुछ ऐसे मैच हुए हैं दर्शकों को हैरान कर देने वाले मुकाबले देखने को मिले हैं।
एक ऐसा ही मैच देखने को मिला था साल 2007 के पहले सीजन में जहां जिम्बाब्वे की टीम ने तब क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हराया था।
केपटाउन में लीग के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने आए एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान पोंटिंग और हसी भी कुछ खास नहीं कर सके और टीम के 4 खिलाड़ी 48 के स्कोर पर पवेलियन में बैठे थे। इसके बाद एंड्रयू साइमंड्स ने टीम के लिए 33 रन तो वहीं ब्रैड हॉज ने 35 रनों की शानदार पारी खेली।
इन दो बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा था। जिम्बाब्वे की ओर से एल्टन चिगुंबुरा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और गैरी ब्रेंट ने 2 विकेट निकाले थे।
किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के सामने और उनके आग उगलने वाले गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे की टीम यह आंकड़ा छू लेगी। हालांकि फिर तब जिम्बाब्वे के विकेटकीपर रहे ब्रेंडन टेलर ने 45 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वूसी सांडा ने भी 15 गेंदों 23 रनों की पारी खेली। अंत में हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 27 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे ने इस मैच को एक गेंद पहले ही अपने नाम कर लिया था।
इस मैच में जिम्बाब्वे को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। उन्होंने पहली गेंद पर चौका मारा। आखिरी दो गेंदों पर टीम को 4 रनों की जरूरत थी। नाथन ब्रैकन की पांचवी गेंद टेलर के पैड पर लगकर बाउंड्री की ओर चली गई और उसके बाद जिम्बाब्वे की पूरी टीम मैदान पर जश्न मनाने के लिए उतर गई।
जिम्बाब्वे की ओर से 60 रनों की शानदार पारी खेलने वाले टेलर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads