VIDEO: मुंह के बल गिरा नन्हा बच्चा नहीं बचा पाए पापा, लाइव मैच में हुई अनोखी घटना

Updated: Tue, Oct 18 2022 10:09 IST
T20 World Cup

West Indies vs Scotland: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने 2 बार कि वर्ल्ड चैंपियन टीम को 42 रनों से शिकस्त दी। वहीं मैच के दौरान एक अनोखी घटना देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा बच्चा बाउंड्री लाइन के पास मुंह के बल गिरता हुआ नजर आ रहा है।

स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी के 15वें ओवर की शुरुआत में ये घटना घटी जब छोटा बच्चा खेलते-खेलते बाउंड्री लाइन के पास आ जाता है। जैसे ही बच्चे के पापा की नजर उसपर जाती है वो दौड़कर उसे बचाने के लिए जाते हैं लेकिन, ऐसा करने में वो नाकामयाब होते हैं और नन्हा बच्चा गिर जाता है।

हालांकि, नन्हे बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आती। इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं फैंस जमकर इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: 'मारने का मूड ही नहीं हो रहा है यार', स्टंप माइक में कैद हुई सूर्यकुमार यादव की आवाज

मनसे ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए वहीं अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। रनचेज के दौरान वेस्टइंडीज की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और 69 रनों पर ही उन्होंने 5 विकेट खो दिए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 20 ओवर भी ना खेल सकी और 18.3 ओवर में महज 118 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें