VIDEO : दोनों ही टीमें मनाने लगी जीत का जश्न, देखिए टी-20 मैच में हुए हाईवोल्टेज ड्रामा

Updated: Thu, Nov 11 2021 17:08 IST
Image Source: Google

पिछले कुछ सालों में कई नेल-बाइटिंग मैच देखने को मिले हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला है जो शायद आपने इससे पहले कभी ना देखा हो।ये मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया जहां टी-20 मैच में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

इस मैच में कनाडा की जीत निश्चित लग रही थी, लेकिन यूएसए ने आखिरी गेंद पर ना सिर्फ मैच टाई कराया बल्कि अंततः सुपर ओवर में जीत भी हासिल कर ली। 2022 टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका रीजन क्वालीफायर में बुधवार (10 नवंबर) को अमेरिका और कनाडा के बीच हुए इस हाई वोल्टेज मैच में 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए को अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे और उसके हाथ में सिर्फ दो विकेट थे।

जतिंदरपाल मथारू कनाडा के गेंदबाज़ थे जिन्होंने धीमी डिलीवरी डाली और सामने बल्लेबाज़ी कर रहे यूएसए के अली खान ने बल्ला काफी ज़ोर से घुमाया लेकिन वो गेंद को मिस कर गए। वहीं, नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े रस्टी थेरॉन ने अली खान को बाई के लिए भगा दिया। जबकि विकेटकीपर हमजा तारिक ने थेरॉन को रन आउट करने के लिए थ्रो किया लेकिन उनका थ्रो विकेट पर नहीं लगा इसके बाद कनाडा की टीम जश्न मनाने लगी क्योंकि कनाडाई खिलाड़ियों को लगा कि गेंद डेड हो चुकी है और मैच खत्म हो गया है और वो जीत गए हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हालांकि, इसी दौरान थेरॉन और अली खान ने थोड़ी जागरूकता दिखाई और एक की बजाय दो रन भाग लिए। ये थेरॉन ही थे जिसने अवसर को देखा और दूसरे रन के लिए भाग गए।  हालांकि, दोनों ने तीसरा रन लेने की भी कोशिश की लेकिन इसे पूरा नहीं कर सके। अंपायरों ने दोनों रनों की वैधता की जांच की और फैसला अमेरिका के पक्ष में दिया। इसके बाद जश्न अमेरिकी टीम के खिलाड़ी मनाने लगे और कनाडा के खिलाड़ी निराश दिखे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें