टीम इंडिया का ग्रुप 2 है काफी हल्का, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं ये 4 टीमें

Updated: Sat, Oct 22 2022 07:11 IST
T20 World Cup

super 12 team T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 राउंड 1 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। सुपर-12 का आगाज कल से यानी 22 अक्टूबर से होने जा रहा है। सुपर-12 के लिए 6-6 टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी अन्य 4-4 टीमें सुपर-12 से ही बाहर हो जाएंगी। सेमीफाइनल के लिहाज़ से अगर दोनों ग्रुप की टीमों पर नजर डालें तो पाएंगे कि ग्रुप 2 जिसमें भारत की टीम है वो ग्रुप 1 के मुकाबले काफी आसान है।

ग्रुप 2 में हैं कई हल्की टीमें: जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश ग्रुप 1 यानी भारत के ग्रुप में हैं। इसके अलावा अन्य 2 टीमें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका है। टीम इंडिया की हालिया फॉर्म और उनके खिलाड़ियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि भारत के लिए इन पांचों टीमों को हराना इतना मुश्किल नहीं होगा।

ग्रुप 1 है ग्रुप ऑफ डेथ: ग्रुप 2 के मुकाबले अगर ग्रुप 1 पर नजर डालें तो पाएंगे कि यहां पर खतरा लगभग सभी टीमों के लिए बराबर है। ग्रुप 1 में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा, न्यूजीलैंड, इग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत के ग्रुप में पहुंची जिम्बाब्वे, सिंकदर रज़ा के तूफान में उड़ा स्कॉटलैंड

इन टीमों के सेमीफाइनल खेलने की है संभावना: दोनों ग्रुप की टीमों पर नजर डालने के बाद संभावना है कि ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वहीं ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने का माददा रखती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें