VIDEO: शाकिब अल हसन ने गुस्से में फेंकी टोपी, अंपायर से भी हुई तू-तू मैं-मैं

Updated: Sun, Nov 06 2022 15:44 IST
Cricket Image for T20 World Cup Shakib Al Hasan Throwing His Cap In Anger (Shakib Al Hasan angry)

Shakib Al Hasan angry: आईसीसी इवेंट हमेशा से ही खिलाड़ियों और टीम के लिए दबाव से भरा हुआ रहा है। नॉकआउट मुकाबलों में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच मैदान पर खिलाड़ियों की भावनाएं चरम पर होती हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच इस बात का प्रमाण साबित हुआ। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को गुस्से में जमीन पर टोपी फेंकते हुए देखा गया।

ये वाक्या पाकिस्तान की बैटिंग के 12वें ओवर के दौरान हुआ। इबादत हुसैन ने ओवर की चौथी गेंद को फुलर साइड पर पिच किया। बल्लेबाज मोहम्मद नवाज शॉट खेलने से चूक गए। गेंद पैड पर हिट होते ही फील्डर के पास चली गई। फील्डर नसुम अहमद ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को रन लेते हुए देखा उन्होंने स्टंप्स पर निशाना लगाने के लिए गेंद को तेजी से फेंका।

नवाज क्रीज से काफी दूर थे अगर डायरेक्ट हिट लगता तो फिर उनका आउट होना तय था। हालांकि, नसुम विकेटों को निशाना बनाने से चूक गए और इस प्रक्रिया में, गेंद बाउंड्री रोप की ओर चली गई क्योंकि कोई भी बैकअप फील्डर नहीं था ऐसे में शाकिब अल हसन को आउट ऑफ कंट्रोल होकर निराशा में अपनी टोपी फेंकते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें: Chokers: बड़े मैचों में साउथ अफ्रीका को क्या हो जाता है? उनके हाथ-पांव क्यों फूल जाते हैं?

इस दौरान शाकिब को ऑनफील्ड अंपायर से बहसबाजी करते हुए भी देखा गया था। शाकिब अल हसन रिव्यू लेने चाहते थे लेकिन, शायद रिव्यू लेने का टाइम खत्म हो गया था जिसके चलते अंपायर ने उनके रिव्यू को अमान्य घोषित कर दिया। शाकिब अल हसन और ऑनफील्ड अंपायर के बीच लंबी बातचीत होते हुए भी देखा गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें