T20 World Cup: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा, ये दो खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Oct 24 2021 21:04 IST
Image Source: Twitter

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में श्रीलंका की पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की योजना सफल रही। बांग्लादेश ने पहली पारी में श्रीलंका 172 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 172 रन बना दिए।

देखें स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा (1) का विकेट खो दी। लेकिन, चरित असलांका (49 रन में 80) और भानुका राजपक्षे (31 रन पर 53) ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया और टीम को 18.5 ओवर में 5 विकेट से जबरदस्त जीत दिखाई। यह टी-20 विश्व कप में श्रीलंका का सर्वाधिक सफल 'रन चेज' था।

इससे पहले, बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। इस दौरान जहां नईम ने 62 रन बनाए तो रहीम ने नाबाद 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

दूसरी तरफ, श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 41 रन दे दिए थे, जबकि चमिका करुणारत्ने ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपने तीन ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर :

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बांग्लादेश 20 ओवर में 171-4 (मोहम्मद नईम 62, मुशफिकुर रहीम 57, चमिका करुणारत्ने 1/12) श्रीलंका से 18.5 ओवर में 172-5 (चरित असलांका 80, भानुका राजपक्षे 53, शाकिब अल हसन 2/17)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें