Twitter Reactions: न्यूजीलैंड ने एक पत्थर से 2 पक्षियों को मार डाला, पाकिस्तान मस्त; भारत पस्त
T20 WC, NZ vs AFG: पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली ग्रुप 2 की दूसरी टीम बन गई है। केन विलियमसन एंड कंपनी ने शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त देते हुए भारत की उम्मीदों पर सेंध लगाया है।
न्यूजीलैंड को मिली इस जीत का मतलब है कि भारत के अलावा अफगानिस्तान का भी सुपर 12 में आकर थम गया है। न्यूजीलैंड को मिली इस जीत के बाद ट्विटर पर फैंस एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि न्यूजीलैंड ने एक पत्थर से 2 पक्षियों को मार डाला तो कोई कह रहा है कि जब-जब भारत विराट कोहली की कप्तानी में कुछ अच्छा करने जाता है तब-तब न्यूजीलैंड आ जाता है।
वहीं भारत के टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो जाने से सबसे ज्यादा खुश पाकिस्तान के लोग हैं। पाकिस्तानी यूजर जमकर टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
कुछ ऐसा घटा मैच: अफगानिस्तान ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानी टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 125 रन ही बना सकी। जीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 3 और टिम साउदी ने 2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन ने 40 और डेवोन कॉनवे ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली।