'मिठाई बांट दीजिए खुशी का माहौल है', IPL 2021 के एक दिन बाद शुरू हो जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

Updated: Sat, Jun 26 2021 12:03 IST
Image Source: Google

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए आने वाले कुछ महीने काफी सुखदायी होने वाले हैं। जब से आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल का ऐलान किया है तभी से सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस झूम उठे हैं। इसके पीछे एक सबसे बड़ा कारण आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप है।

जी हां, एक ओर जहां आईपीएल अक्टूबर में खत्म होगा वहीं टी20 वर्ल्ड कप उसके सिर्फ एक दिन बाद शुरू हो जाएगा। इन दोनों टूर्नामेंट्स की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना अभी बाकी है।

आईपीएल 2021 4 मई को कोरोना के चलते स्थगित किया गया था और अब बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होंगे। दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग का फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। वहीं, इसके एक दिन बाद ही ICC T20 World Cup (17 अक्टूबर) से शुरू हो जाएगा।

यूएई में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 16 टीमें भाग लेंगी और फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनों टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर काफी खुश हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें