कोच रवि शास्त्री ने कोहली-रोहित के बीच विवाद की बातों को लेकर कही ये बड़ी बात

Updated: Wed, Sep 11 2019 22:43 IST
Google Search

नई दिल्ली, 11 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली और वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरों को बकवास बताया है। इंग्लैंड में इसी साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद इन दोनों के बीच मनमुटाव की खबरों ने तूल पकड़ा था। कोहली ने विंडीज दौरे पर जाने से पहले इस तरह की खबरों को मीडिया की उपज बताया था तो अब कोच ने इसको सिरे से खारिज किया है।

गल्फ न्यूज ने शास्त्री के हवाले से लिखा है, "देखिए, मैं भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से लगभग पांच साल से जुड़ा हूं। मैंने देखा है कि खिलाड़ी किस तरह से खेलते हैं और वे किस तरह से टीम का साथ देते हैं। वह पने काम करने के एथिक्स से भी अच्छे से वाकिफ हैं। मुझे लगता है कि विवाद की खबरें पूरी तरह से बकवास हैं। मैं उनके साथ हू्ं और जानता हूं कि वह किस तरह से खेलते हैं। अगर विवाद होता तो रोहित कैसे विश्व कप में पांच शतक लगा पाते? विराट वो सब कैसे कर पाते जो वह कर रहे हैं? दोनों कैसे साझेदारियां कर पाते?"

 

कोच ने कहा, "एक टीम में जब 15 खिलाड़ी होंगे तो ऐसा भी होगा कि इन सभी के विचारों में विभिन्नता हो। इसी की जरूरत होती है। मैं नहीं चाहता की सभी एक बात बोलें। आप चर्चा करते हैं और हो सकता है कि कोई अलग रणनीति लेकर आए जिसकी सराहना होनी चाहिए। आपको खिलाड़ियों को उनकी बात रखने का मौका देना चाहिए और फिर फैसला करना चाहिए कि कौन सर्वश्रेष्ठ है।"

शास्त्री का हाल ही में कोच के तौर पर कार्यकाल बढ़ाया गया है। उन्हीं के मार्गदर्शन में भारत ने इसी महीने विंडीज दौरे का अंत जीत के साथ किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें