BAN vs ENG: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब DRS, VIDEO देख फैंस ने भी पकड़ा सिर; तमीम इकबाल को किया ट्रोल
Tamim Iqbal DRS VIDEO: मॉडन डे क्रिकेट में DRS (Decision Review System) किसी भी टीम के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं क्रिकेट के मैदान पर घटी हैं जिसमें कप्तानों के द्वारा DRS का बेहद खराब इस्तेमाल किया गया। ऐसा ही इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी देखने को मिला। यहां बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने एक ऐसा रिव्यू लिया जिसके कारण अब क्रिकेट फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा तमीम इकबाद के द्वारा लिए गए इस रिव्यू को इतिहास के सबसे खराब DRS की उपाधि तक दे दी गई है। दरअसल, यह घटना इंग्लिश इनिंग के 48वें ओवर में घटी थी। आदिल रशीद बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्हें आउट करने के लिए तस्कीन अहमद ने एक बुलेट यॉर्कर डिलीवर किया था। यहां रशीद ने इस गेंद को अपने बैट से रोक दिया।
हालांकि इस दौरान तस्कीन का मानना था कि गेंद रशीद के बैट से नहीं बल्कि पैड से टकराया है। गेंदबाज़ ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने 'ना' में अपना फैसला सुनाया। यह देखकर तस्कीन ने कप्तान तमीम इकबाल को रिव्यू लेने को कहा, अपने गेंदबाज़ को उत्साहित देखकर कप्तान साहब ने भी बिना दो बार विचार किये अंपायर के फैसलो को चैंलेज कर दिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
फिर क्या था, बिग स्क्रीन पर घटना का वीडियो देखा गया जहां यह साफ-साफ दिखा कि गेंद पैड से कोसो दूर और बैट के मिडिल से टकराया है। यही कारण है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस तमीम और तस्कीन को अपने खराब रिव्यू के लिए ट्रोल कर रहे हैं। इस दौरान आदिल रशीद का रिएक्शन भी देखने लायक था। इस मैच की बात करें तो शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश टीम ने जेसन रॉय (132) और जोस बटलर (76) की तूफानी पारी के दम पर 50 ओवर में 327 रनों का विशाल लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा। दूसरी तरफ मेजबान बांग्लादेश 194 रनों पर सिमट गई और 132 रनों से मैच हार बैठी।