OMG: बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने ऐसा कर रच दिया इतिहास

Updated: Mon, Sep 26 2016 21:04 IST

ढाका, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE): सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। तमीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया।

जहीर खान की ड्रीम इलेवन टीम में शामिल हुया ये खिलाड़ी जो किसी को पसंद नहीं था, आप भी जानिए।

एक न्यूज वेबसाईट के मुताबिक, 27 वर्षीय यह बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच से पहले इस मुकाम से महज 15 रन दूर था। 

इस मैच के तीसरे ओवर में मेहमान टीम के गेंदबाज दौलत जादरान की गेंद पर स्क्वायर लेग में चौका जड़ उन्होंने नौ हजार रन पूरे किए। उन्होंने इसके लिए 248 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 285 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है।

PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो।

तमीम के बाद दूसरे स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैं। उनके अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 8,324 रन हैं। 7,273 रनों के साथ मुस्फीकुर रहीम तीसरे स्थान पर हैं। 

क्रिकेट में वनवास झेल रहे मोहम्मद अशरफुल 6,655 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। पूर्व कप्तान हबिबुल बशर के 5,194 रन हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें