तमीम इकबाल बने बांग्लादेश वनडे टीम के नए कप्तान, पाकिस्तान में संभालेंगे कमान
ढाका, 9 मार्च | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया है। रविवार को बीसीबी की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। तमीम इस पद पर मशरफे मुर्तजा का स्थान लेंगे, जिन्होंने पांच साल तक वनडे कप्तान रहने के बाद इस पद को त्याग दिया था।
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि यह नहीं बताया कि तमीम का कार्यकाल कितने समय का होगा लेकिन उन्होंने इतना जरूर संकेत दिया है कि तमीम को 'लांग टर्म कैप्टन' के तौर पर देखा जा रहा है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले तमीम ने इसे बड़ा सम्मान करार किया है। तमीम ने कहा कि मुर्तजा उनके लिए रोल मॉडल रहे हैं और कई बार मुश्किल समय में एक कप्तान के तौर मुर्तजा ने उनका साथ दिया है।
तमीम ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है। इस सम्मान के लिए मैं बीसीबी का धन्यवाद करना चाहूंगा। मुझे पता है कि मैं जिस व्यक्ति का स्थान लेने जा रहा हूं, वह महान खिलाड़ी रहा है। मुर्तजा भाई मेरे और सभी क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल रहे हैं और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।"
बांग्लादेश को अपना अगला वनडे मुकाबला 1 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है। इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।