VIDEO: लौट आया पुराना तमीम इकबाल, 11 चौके और 3 छक्के लगाकर मचाया BPL में गदर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ओपनर तमील इकबाल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल 2025) में अपने बल्ले से लाइमलाइट लूट ली। इकबाल की कप्तान पारी के चलते फॉर्च्यून बारिशल ने सोमवार, 6 जनवरी को सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के 10वें मैच में दरबार राजशाही को सात विकेट से हरा दिया।
169 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए बारिशल की ओर से कप्तान तमीम ने 48 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए। ये तमीम की पारी का ही असर था जिससे उनकी टीम ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। तमीम को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
तमीम इकबाल बांग्लादेश ने 2023 से बांग्लादेश के लिए नहीं खेला है, लेकिन इसके बावजूद वो देश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी 86 रनों की पारी के दौरान तमीम ने एक से बढकर एक बढ़िया शॉट्स खेले लेकिन पारी के पांचवें ओवर में तमीम इकबाल ने पांच गेंदों पर चार चौके लगाकर फैंस कोे अपना दीवाना ही बना लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इन चार में से तीन चौके तो लगातार तीन गेंदों पर थे। इनमें से पहला चौका ऊपर की तरफ एक शानदार कवर ड्राइव था और अगली गेंद पर गेंदबाज़ के शॉर्ट गेंद डालने पर तमीम ने पॉइंट के ऊपर से एक और चौका लगा दिया। इसके बाद अगला चौका पूरी टाइमिंग से भरपूर था। तमीम ने बैकफुट से कवर के ऊपर से एक खूबसूरत चौका लगाया। उनके इन चौकों का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।