Asia Cup: तंजीद हसन और मुस्तफिजुर के कमाल से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, टीम की सुपर-4 की उम्मीदें रहेंगी बरकरार
Asia Cup 2025, Bangladesh vs Afghanistan:अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में रोमांच चरम पर पहुंच गया। तंजीद हसन की तूफानी पारी और बांग्लादेशी गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने टीम को सुपर-4 की रेस में बनाए रखा। वहीं अफगानिस्तान की हार ने टूर्नामेंट का समीकरण और भी दिलचस्प बना दिया है। अब श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान का आखिरी लीग मैच ही सुपर-4 में पहुंचने वाली टीमों का फैसला करेगा।
मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-4 की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए। सैफ हसन (30), तौहीद हृदोय (26) और नुरुल हसन (12*) ने भी टीम के स्कोर में योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत लड़खड़ाती रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने जरूर 35 रन बनाए और मिडिल ऑर्डर में उमरजई ने भी 30 रनों की पारी खेली, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 18वें ओवर तक मैच कड़ा बना रहा, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें ओवर में राशिद खान(11 गेंदों में 20 रन) और अल्लाह गजनफर(0) को लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर बाज़ी पलट दी। नूर अहमद ने आखिर में कोशिश की, लेकिन अफगानिस्तान 20 ओवरों में 146 रन ही बना पाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन और नसुम अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-4 की रेस को और रोमांचक बना दिया है। अब गुरुवार (18 सितंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला ग्रुप-बी का आखिरी लीग मैच तय करेगा कि ग्रुप-बी से कौन सी दो टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी।