BAN vs IRE 3rd T20: तंजीद हसन ने ठोका अर्धशतक, बांग्लादेश ने तीसरे टी20 में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया; 2-1 से जीती सीरीज

Updated: Tue, Dec 02 2025 16:35 IST
Tanzid Hasan

BAN vs IRE 3rd T20: बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ तंजीद हसन (Tanzid Hasan) ने मंगलवार, 02 दिसंबर को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 55 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 13.4 ओवर में 118 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि चटोग्राम में हुए तीसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वो बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के सामने 19.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और 117 रन बनाकर ऑल आउट हुए। आयरिश टीम के लिए कैप्टन पॉल स्टर्लिंग ने ही सबसे बड़ी पारी खेली और सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों पर 38 रन बनाए।

बात करें अगर बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की तो मुस्तफिजुर रहमान (3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट) और रिशद हुसैन (4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट) टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3-3 विकेट लिए। उनके अलावा शोरफुल इस्लाम ने 2 विकेट, मेहदी हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

यहां से अब बांग्लादेश के सामने तीसरा टी20 जीतने के लिए 118 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम के ओपनर बैटर तंजीद हसन ने कमाल की पारी खेली और 36 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के ठोककर नाबाद 55 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

उनके अलावा परवेज हुसैन इमोन ने 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन, सैफ हसन ने 14 गेंदों पर 19 रन और कप्तान लिटन दास ने 6 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली। इन्हीं पारियों के दम पर टीम 13.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 118 रनों का टारगेट हासिल किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। एक बार फिर बता दें कि ये मुकाबाल जीतकर बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें