बांग्लादेश के सनी अराफत, तस्कीन संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में

Updated: Thu, Mar 10 2016 22:22 IST

बई, 10 मार्च | बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर सनी अराफत और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध बताते हुए इसकी शिकायत की गई है। टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए क्वालीफाइंग मैच में दोनों के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

बांग्लादेश ने बुधवार को धर्मशाला में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को आठ विकेट से हराया था। आईसीसी फिलहाल बांग्लादेश टीम प्रबंधन के साथ दोनों गेंदबाजों की आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त चेन्नई परीक्षण केन्द्र में स्वतंत्र जांच के समय को लेकर बात कर रही है।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है, "आईसीसी नियमों के मुताबिक स्वतंत्र जांच के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। स्वतंत्र जांच की रिपोर्ट मैच अधिकारियों की रिपोर्ट से सात दिन के भीतर पेश करनी होगी।"

दोनों गेंदबाज परीक्षण परिणाम ना आने तक गेंदबाजी कर सकते हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें