2nd Test: टीम इंडिया 266 रनों पर हुई ऑलआउट,साउथ अफ्रीका को जीत के लिए दिया 240 का लक्ष्य

Updated: Wed, Jan 05 2022 18:35 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए, लेकिन पहली पारी में मिली 27 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका को यह लक्ष्य मिला। भारतीय टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 85 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी थी। 

भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे (58) और चेतेश्वर पुजारा (53) ने शानदार अर्धशतक जड़े। दोनों ने मिलकर दूसर विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। 

इन दोनों के अलावा हनुमा विहारी ने नाबाद 40 रन और शार्दुल छाकुर ने 28 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 250 रनों के पार पहुंचा। 

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को यानसन ने तीन-तीन विकेट, वहीं डुऐन ओलिवियर ने एक विकेट चटकाया। 

संक्षिप्त स्कोर: भारत 202 और 266 (अजिंक्य रहाणे 58, चेतेश्वर पुजारा 53, कागिसो रबाडा 3/77, लुंगी एनगिडी 3/43) साउथ अफ्रीका 229 (कीगन पीटरसन 62, शार्दुल ठाकुर 7/61)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें