AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

Updated: Wed, Nov 05 2025 17:35 IST
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (AUS vs IND 4th T20) गुरुवार, 06 नवंबर को कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की इंजरी पर बड़ी अपडेट दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, कोच मोर्ने मोर्कल ने चौथे टी20 से पहले पत्रकारों से बात करते हुए एक पॉजिटिव खबर सुनाई और ये साफ कर दिया कि नितीश कुमार रेड्डी काफी हद तक अपनी फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और उन्होंने क्वींसलैंड टी20 से पहले बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग भी की। उन्होंने कहा “हां, नितीश ने वो सभी काम किए हैं जो जरूरी थे या फिर उनसे जिनकी उम्मीद की जा रही थी। चाहे वो फील्डिंग हो, बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी। नितीश ने सभी बॉक्स को टिक किया है। वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं, यह बात असेसमेंट के बाद पता चलेगी।”

गौरतलब है कि 22 वर्षीय नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया टूर पर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें बाएं क्वाड्रिसेप्स में इंजरी गई थी जिस वज़ह से उन्होंने तीसरा वनडे मुकाबला मिस किया और फिर टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से भी बाहर हो गए। हालांकि अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो चौथे टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध होते या नहीं, और अगर ऐसा होता है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती या नहीं।  

बात करें अगर NKR के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों की तो उन्होंने अब तक देश के लिए सिर्फ 4 मुकाबले खेले हैं जिसकी तीन पारियों में उन्होंने 45 की औसत से 90 रन बनाए। इस दौरान नितीश ने एक हाफ सेंचुरी ठोकी और उन्होंने 3 विकेट भी झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की पूरी टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें