कप्तान रोहित शर्मा ने किया वो कमाल जो विराट कोहली नहीं कर पाए,6 साल बाद इस मुकाम पर पहुंची टीम इंडिया

Updated: Mon, Feb 21 2022 13:59 IST
कप्तान रोहित शर्मा ने किया वो कमाल जो विराट कोहली नहीं कर पाए,6 साल बाद इस मुकाम पर पहुंची टीम इंडिय (Image Source: BCCI)

ICC T20I Rankings: टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। भारत ने रविवार (20 फरवरी) को वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी-20 में 17 रनों से मात दी। इस जीत के बाद आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैकिंग में इंग्लैंड को पछाड़कर भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है। 

बता दें कि छह साल बाद ऐसा हुआ है जब इस फॉर्मेट में भारत ने नंबर 1 टीम बनी है। इससे पहले आखिरी बार 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के सिर नंबर 1 टीम का ताज सजा था। 

जबकि इंग्लैंड और भारत दोनों की रेटिंग समान (269) है, भारत के कुल 10,484 अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड के 10,474 अंक हैं। पाकिस्तान (266 की रेटिंग), न्यूजीलैंड (255) और साउथ अफ्रीका (253) शीर्ष पांच देशों से बाहर हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका पर 4-1 से सीरीज जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है।

भारत वनडे रैंकिंग में 110 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है, जिसमें न्यूजीलैंड (121), इंग्लैंड (119) और ऑस्ट्रेलिया (116) शीर्ष-तीन स्थानों पर काबिज हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई और उनकी अगुआई में भारत ने पहले न्यूजीलैंड को और अब वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें