टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट में मिल सकता है लेफ्ट-आर्म का हथियार, अर्शदीप ओवल में धमाका करने को हैं तयार

Updated: Tue, Jul 29 2025 19:50 IST
Image Source: Google

Arshdeep Singh Test Debut: टीम इंडिया के लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को ओवल में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में आखिरकार डेब्यू का मौका मिल सकता है। चोट से उबरकर नेट्स में पूरी रफ्तार से गेंदबाजी करते दिखे अर्शदीप, जिनकी एंट्री से भारत का पेस अटैक बदला-बदला नजर आ सकता है।

टीम इंडिया के युवा पेसर अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू अब बस एक कदम दूर है। 26 साल के अर्शदीप, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली थी, लेकिन चोट की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट में मौका नहीं मिल पाया। हाथ में टांके लगने के कारण वे बाहर रहे और उनकी जगह अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला।

लेकिन अब अर्शदीप फिट होकर ओवल टेस्ट की तैयारियों में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को हुए ऑप्शनल नेट सेशन में वे पूरी रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें और निर्णायक टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।

टीम इंडिया का पेस अटैक इस मैच के लिए बदला हुआ दिख सकता है। मोहम्मद सिराज और आकाशदीप तो लगभग तय माने जा रहे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड को देखते हुए उनका खेलना अभी पक्का नहीं है। ऐसे में अर्शदीप या तो बुमराह या फिर अंशुल कंबोज की जगह ले सकते हैं।

अर्शदीप के बचपन के कोच जसवंत राय भी मानते हैं कि यह मौका उनका हक है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा “रेड-बॉल क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। अर्शदीप अब पूरी तरह तैयार है। वो टीम को वो बैलेंस दे सकता है जिसकी कमी लंबे वक्त से महसूस की जा रही थी। उसने कड़ी मेहनत की है और मेरा मानना है कि अगर इंग्लैंड में मौका नहीं मिलेगा तो फिर कहां।”

अर्शदीप का इंटरनेशनल करियर भले ही अब तक सीमित ओवरों तक रहा हो, लेकिन उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली है। वे 63 टी20 और 9 वनडे खेल चुके हैं और 2024 में भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम रहे, जहां उन्होंने 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में नाम कमाया।

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भले ही कभी अच्छा तो कभी फीका रहा हो (21 टेस्ट जैसे मैचों में 66 विकेट, औसत 30.37), लेकिन उनकी लेफ्ट-आर्म एंगल और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट का अनुभव टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार बन सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ओवल टेस्ट, जो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का फाइनल मैच है, 31 जुलाई से शुरू होगा। भारत 1-2 से सीरीज में पीछे है, और इस मुकाबले को जीतकर ही ट्रॉफी साझा कर सकता है। ऐसे में अर्शदीप का डेब्यू टीम के लिए नई ऊर्जा लेकर आ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें