'भारत छोड़ो और किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलो संजू सैमसन'

Updated: Thu, Aug 04 2022 14:42 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी तीन मैच हो चुके हैं लेकिन संजू सैमसन को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। तीसरे टी-20 में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि शायद संजू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा लेकिन एक बार फिर संजू को नजरअंदाज कर दिया गया। 

तीसरे टी-20 में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया। दीपक हुड्डा को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह मौका दिया गया लेकिन केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। केरल में जन्मे क्रिकेटर ने पिछले कुछ मैचों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और वो इस समय अच्छी फॉर्म में हैं।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में भी 77 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें इस शानदार फॉर्म के बावजूद मौका ना दिए जाने से फैंस काफी निराश हैं और वो संजू को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें अगर ऐसे ही नजरअंदाज़ किया जाता रहेगा तो उन्हें भारत छोड़कर किसी और देश के लिए खेलना चाहिए।

आइए देखते हैं कि फैंस संजू को मौका ना दिए जाने से किस तरह निराश हैं और रोहित शर्मा एंड टीम मैनेजमेंट पर किस तरह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें