टीम इंडिया की कप्तानी करना बना बच्चों का खेल, 7 महीनों में बने 7 कप्तान

Updated: Thu, Jul 07 2022 06:13 IST
Cricket Image for टीम इंडिया की कप्तानी करना बना बच्चों का खेल, 7 महीनों में बने 7 कप्तान (Image Source: Google)

भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और इसी बीच चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मज़ेदार बात ये है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है जिसके चलते शिखर धवन को कप्तान और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।

हालांकि, धवन पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि पिछले सात महीनों में भारतीय टीम सात कप्तान बदल चुकी है और अब तो ऐसा लग रहा है कि 11 के 11 खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं। जब से विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी है तभी से एक के बाद एक नए कप्तानों को आजमाया जा रहा है।

विराट के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मैट का नया कप्तान बनाया गया था। लेकिन रोहित भाई साहब या तो सीरीज से पहले रेस्ट ले लेते हैं या फिर उन्हें चोट लग जाती है और इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से पहले तो उन्हें कोविड ही हो गया और वो य़े अहम टेस्ट ही नहीं खेल पाए। रोहित के कप्तान बनने के बाद से बीसीसीआई एक के बाद एक पांच खिलाड़ियों को कप्तान बना चुकी है।

यहां तक कि इंग्लैंड दौरे पर टी-20 टीम में शामिल होने वाले दिनेश कार्तिक ने भी दो अभ्यास मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर ली। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम इंडिया की कप्तानी करना बच्चों का खेल बन चुका है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट ने टेस्ट में तो कप्तानी की थी लेकिन वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी करनी पड़ी और उसके बाद रोहित शर्मा ने भारत में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की।

इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज हुई तो टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत को सौंप दी गई क्योंकि केएल राहुल चोटिल हो गए थे। इसके बाद जब भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई तो हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया गया। इसके बाद रोहित को अंतिम समय पर कोविड हुआ तो जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी करनी पड़ी लेकिन  हद तो तब हो गई जब टी-20 सीरीज से पहले दो अभ्यास मैचों में दिनेश कार्तिक कप्तान बन गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें