VIDEO: एक टीम में धोनी-कोहली, एक तरफ हार्दिक-राहुल, क्रिकेट नहीं भारतीय टीम ने खेला Beach Volleyball
रविवार(31 अक्टूबर) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड का एक अहम मुकाबला खेला जाएगा जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी। दोनों ही टीमों को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो उन्हें ये मैच जीतना ही होगा।
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय टीम ने इस बड़े मुकाबले से पहले दुबई की बीच पर वॉलीबॉल खेल कर समय काटा। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम ने नेट्स में प्रैक्टिस की और उन्होंने थोड़े फुर्सत के पल में समुद्र किनारे वॉलीबॉल का लुत्फ उठाया।
बीसीसीआई की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा," भारतीय टीम अपने दिन की समाप्ति बिच पर वॉलीबॉल खेलकर कर रही है।"
इस दौरान टीम के मेंटर और भारत के पूर्व कप्तान भी टीम के साथ दिखे। एक तरफ धोनी की टीम थी तो एक तरफ केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अलावा अन्य खिलाड़ी एक टीम में शामिल थे। धोनी और कोहली की एक अलग टीम थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
भारत को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की हार मिली थी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का भी पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था और उन्होंने शानदार तरीके से न्यूजीलैंड को भी हराया।