IND vs ENG,5th Test: ऋषभ पंत-रविंद्र जडेजा के दम पर टीम इंडिया ने की धमाकेदार वापसी, पहले दिन बनाए 338 रन

Updated: Sat, Jul 02 2022 08:20 IST
Image Source: BCCI

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट (Rescheduled match) के पहले दिन पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। बारिश के खलल के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवरों का ही खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा (89) और मोहम्मद शमी (0) नाबाद पवेलियन लौटे।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 27 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल (17) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (13), हनुमा विहारी (20), विराट कोहली (11) और श्रेयस अय्यर (15) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए और भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 98 हो गया। 

इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 222 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। यह इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रनों की पारी खेली। पंत ने इस दौरान सिर्फ 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इस मैदान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। 

जडेजा 163 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट, मैथ्यू पॉट्स ने दो, वहीं बेन स्टोक्स और जो रूट ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें