पहले T20 मैच में इस टीम के साथ उतरेंगे विराट कोहली, 19 साल का ये खिलाड़ी कर सकता है डैब्यू
भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को टेस्ट और वन डे सीरीज में हराने के बाद नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी प्रतिद्वंद्वियों को दोयम साबित करने उतरेंगे। टी-20 सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस मैदान पर यह पहला टी-20 मैच है।
वन डे सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ी टी-20 सीरीज में नहीं हैं। चयनकर्ताओं ने टी-20 के लिए युवा खिलाड़ियों पर जोर दिया है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है कि वह टी-20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे। आइए नजर डालते हैं पहले टी-20 में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
केएल राहुल
केएल राहुल ओपनर के तौर पर शुरू से ही कप्तान विराट कोहली के पसंदीदा रहे है। टीम के नियमित ओपनर रोहित शर्मा चोटिल चल रहे हैं और शिखऱ धवन कई मौके मिलने के बाद भी फॉर्म वापसी के लिए झूझ रहे हैं। ऐसे में राहुल का खेलना पक्का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: टूट सकता है धोनी और युवराज के 2019 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनकर रहा। तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद, अब राहुल पर काफी दबाव है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में हुए टी-20 सीरीज में उनका दमदार प्रदर्शन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की करता है।
ऋषभ पंत
चयनकर्ताओं ने टी-20 के लिए युवा खिलाड़ियों पर जोर दिया है जिनमें सबसे बड़ा नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का माना जा रहा है।पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी की नजरों में आए पंत ने घरेलू सत्र में भी बल्ले से अपने जौहर दिखाए हैं और रणजी ट्रॉफी के इसी सत्र में कई रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन का उन्हें लाभ मिला और पहली बार भारतीय टीम की जर्सी उन्हें नसीब हुई।
शिखर धवन चोटिल हैं, ऐसे में लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत के लिए पंत को अंतिम एकादश में चुना जा सकता है। हालांकि मंदीप सिंह भी राहुल के साथ सलामी बल्लेबाज की दौड़ में हैं। पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी को बनाए रखने के लिए टीम प्रबंधन पंत के साथ जा सकता है।
विराट कोहली (कप्तान)
टीम इंडिया के नवनियुक्त विराट कोहली का तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना तय है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पूरी टीम काफी हद तक कोहली पर ही निर्भर रहती है। चैंपियंस ट्राफी से पहले लिमिटेड ओवर सीरीज में अपनी कप्तानी में बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन तलाशने का मौका होगा।
युवराज सिंह
कटक में खेले गए दूसरे वन डे मैच में युवराज सिंह ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। तीन साल बाद वन डे में वापसी करने वाले युवी ने चैंपियंस ट्राफी के लिए तो अपना टिकट पक्का कर लिया है। भारत की पिछली टी-20 सीरीजों में युवी टीम में शामिल रहे हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिला।जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में युवी का स्थान पक्का है।
एमएस धोनी
वन डे की ही तरह टी-20 सीरीज में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। कप्तानी छोड़ने के बाद माही खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कटक में खेले गए दूसरे वन डे मैच में इसका उदाहरण देखने को भी मिला। विकेटकीपर का रोल अभी भी वह पहले की बखूबी निभा रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन डे में 134 रनों की पारी खेलकर माही ने अपनी मंशा जता दी है कि वह अब पुराने अंदाज में दिखाई देंगे।
सुरेश रैना
छठे नंबर पर भारत में टी-20 क्रिकेट का बड़ा नाम सुरेश रैना उतर सकते हैं। रैना हाल ही में बुरे दौर से गुजर रहे हैं और टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह सीरीज उनके लिए संजीवनी साबित हो सकती है। रैना लंबे अंतराल के बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम में निश्चित ही तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। आखिरी वन डे में पांड्या ने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। लिमिटेड ओवर टीम में वह बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। हार्दिक के पास यह अच्छा मौका है,चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का।
अमित मिश्रा
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को इस टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। इन दोनों की गैरमौजूदगी में अमित मिश्रा के स्पिन गेंदबाजी के अगुआ होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए पांचवें वन डे मैच में मिश्रा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे।
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिली।
यजुवेंद्र चहल
कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि वह टी-20 मुकाबलों के जरिए वह भविष्य के लिए क्रिकेटर तैयार करना चाहते हैं। युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल की कप्तानी में खेलते हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। उस दौरे पर भी चहल ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी कों काफी प्रभावित किया था।
जसप्रीत बुमराह
साल 2016 में टी20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टी-20 मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज में वह काफी महंगे साबित हुए।
भुवनेश्वर कुमार के रूप में कोहली के पास एक और विकल्प है। लेकिन टी-20 मैचों में डेथ ओवरों में में शानदार गेंदबाजी के चलते बुमराह कप्तान कोहली की पहली पसंद रहेंगे।
आशीष नेहरा
तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मेदारी अनुभवी आशीष नेहरा के कंधों पर रहेगी। वह भी इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। नेहरा ने हाल में ही अभ्यास मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया था। लेकिन पिछले साल वर्ल्ड टी20 और एशिया कप में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।
नेहरा का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी भी इंग्लैंड में ही खेली जानी है, इस बात कों ध्यान में रखते हुए नेहरा के पास काफी बड़ा मौका है।