टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कागज की प्लेट में खाया खाना,तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी वर्ल्ड चैंपियन
Team India Hurricane Beryl: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बेरिल तूफान के चलते बारबाडोस से वापस घर लौटन में देरी होगी। खबरों के अनुसार इस तूफान में तेजी आई है और 210 किलोमीटर प्रतिघंटे तककी रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके चलते बारबाडोस के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
पहले से तय प्लान के के अनुसार टीम को वहां से न्यूयॉर्क आना था और फिर एमिरेट्स की फ्लाइट में दुबई होते हुए भारत लौटना था। लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा हालातों को देखते हुए बीसीसीआई अब सीधा चार्टर फ्लाइट से वापस घर लौटने पर विचार कर रही है।
खबरों के अनुसार जिस होटल में भारतीय टीम रुकी है, इस तूफान के चलते वहां लिमिटेड स्टाफ काम कर रहा है। खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर कागज की प्लेट में खाना खा रहे हैं।
बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, परिवार के सदस्यों और अधिकारियों समेत करीब 70 लोग बारबोडस में फंसे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने अपना आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म किया।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की 59 गेंदों में 76 रन की पारी के दम पर भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 8 विकेट गवाकर 169 रन ही बना पाई थी।