भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच सितंबर में मिलेगा- अनुराग ठाकुर

Updated: Thu, Aug 20 2015 15:05 IST

- ई दिल्ली, 20 अगस्त| बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों के लिए अगले महीने अलग-अलग मुख्य कोचों की नियुक्ति कर सकता है। अनुराग ने कहा कि अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से परामर्श के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

अनुराग ने कहा, "मेरे खयाल से किसी भी टीम के लिए पूर्णकालिक कोच का होना बहुत अहम है। हमने फैसला लेने में थोड़ा समय लग रहा है और संभवत: सितंबर में हम कोच पर अंतिम निर्णय ले लेंगे।" अनुराग ने भारतीय टीम को मौजूदा टीम निदेशक रवि शास्त्री को सलाहकार की भूमिका में बनाए रखने के संकेत भी दिए।

अनुराग ने कहा, "पिछले कुछ महीनों से रवि शास्त्री टीम निदेशक की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने टीम के साथ बेहतरीन काम किया है। खिलाड़ियों ने हमें उनके बारे में अच्छी प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में मुद्दा सिर्फ इतना है कि यदि मुख्य कोच की नियुक्ति होती है तो टीम का प्रशासनिक प्रारूप क्या होगा। हम टीम के साथ 10 लोगों को तो नहीं रख सकते।"

उन्होंने कहा, "इसलिए हमने यह मसला क्रिकेट सलाहकार समिति पर छोड़ दिया है कि टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में कितने लोगों को रखा जाए। गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच और फील्डिंग कोच अलग-अलग रखा जाए या उनकी जगह एक टीम निदेशक ही हो। इस पर उन्हें फैसला करना है और सितंबर को वे बोर्ड को जो सुझाव देंगे हम उस पर कोई न कोई निर्णय जरूर लेंगे।" डीआरएस प्रणाली का विरोध करने का भारत को कई मौकों पर नुकसान हुअ है, लेकिन अनुराग ने कहा है कि बोर्ड का रुख डीआरएस प्रणाली को लेकर पूर्ववत ही रहेगा।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें