लखनऊ में सीएम योगी ने देखा पूरा मैच, जीत के बाद हार्दिक एंड कंपनी को दी बधाई

Updated: Mon, Jan 30 2023 12:29 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच को भारत ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है और अब सीरीज का नतीजा आखिरी मैच पर निर्भर करेगा। इस मैच की बात करें तो इस रोमांचक मैच में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य दिया।

ऐसा लग रहा था कि भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा लेकिन कीवी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए ये 100 रन बनाना भी मुस्किल कर दिया और मैच आखिरी ओवर में चला गया। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने संयम दिखाते हुए टीम को आखिरी ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी। ये मैच लखनऊ में था और इसे देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टेडियम में पहुंचे थे। 

उन्होंने पूरा मैच देखा और मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जीत की बधाई भी दी। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि वो भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को जीत की बधाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ों ने फैंस को निराश किया है बेशक दोनों मुकाबलों में पिच बल्लेबाज़ों के माकूल ना रही हो लेकिन बल्लेबाज़ों ने जिस तरह से अपने विकेट गंवाए हैं वो सचमुच हार्दिक एंड कंपनी के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो उन्हें आखिरी मुकाबले में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दमखम दिखाना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें