VIDEO: विराट कोहली ने 5 सेकंड में बताया जीवन का सार, 'किंग कोहली' की बात सोचने पर कर देगी मजबूर

Updated: Fri, Jan 29 2021 11:17 IST
virat kohli motivational video (image source: instagram)

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली ने अपने खेल से करोड़ों फैंस बनाए हैं। ऐसा नहीं है कि विराट को यह कामयाबी काफी आसानी से मिली हो। विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी सफलता से ज्यादा उनकी असफलता का भी हाथ है।

विराट कोहली को अक्सर कई मौकों पर युवाओं को मोटिवेट करते हुए देखा गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली चंद शब्दों में फैन को जीवन का सार बताते हुए नजर आते हैं। विराट की बातों को सुनकर फैन काफी ज्यादा खुश हो जाता है।

दरअसल फैन विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेने के दौरान पूछता है कि आप असफलताओं को कैसै हैंडल करते हैं। फैन के सवाल को सुनकर विराट कोहली 1 सेकंड रुकते हैं और फिर कहते हैं, 'असफलता जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है क्योंकि सफलता आपको ज्यादा कुछ नहीं सीखाती है वह बस आपको अभिमानी बनाती है।'

बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि वह पिता बनने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें