दीपक हुड्डा पर दांव लगाने से पहले सतर्क रहें टीमें, IPL Auction से पहले BCCI ने दिया बड़ा अलर्ट

Updated: Sat, Dec 13 2025 21:48 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले दीपक हुड्डा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को सूचित किया है कि हुड्डा को एक बार फिर संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की सूची में रखा गया है। इससे ऑक्शन में उन पर बोली लगाने से पहले टीमें सावधानी बरतती नजर आ सकती है।

IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। BCCI ने सभी 10 IPL फ्रेंचाइज़ियों को सूचित किया है कि हुड्डा को एक बार फिर संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की सूची में रखा गया है, जिससे ऑक्शन में उन पर बोली लगाने वाली टीमों को झटका लग सकता है।

IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दीपक हुड्डा का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। उन्होंने सात मैच खेले, लेकिन सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाज़ी की। इसके बाद CSK ने इस सीजन उन्हें रिलीज कर दिया। अब वह 16 दिसंबर को होने वाली IPL 2026 मिनी ऑक्शन में AL1 ऑलराउंडर कैटेगरी में ₹75 लाख की बेस प्राइस के साथ शामिल होंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक हुड्डा लगातार दूसरे साल BCCI की संदिग्ध एक्शन सूची में शामिल किए गए हैं। अगर बोर्ड की समीक्षा में उनका एक्शन अवैध पाया जाता है, तो उन्हें IPL 2026 में गेंदबाज़ी करने से रोका जा सकता है, जिससे उनकी ऑलराउंडर वैल्यू पर बड़ा असर पड़ेगा।

हाल के महीनों में हुड्डा की गेंदबाज़ी काफी सीमित रही है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सिर्फ एक ओवर और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच ओवर फेंके, जहां उन्हें एक विकेट मिला। हालांकि 8 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में उन्होंने 3/24 का प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम अभी भी BCCI की निगरानी सूची में बना हुआ है।

Also Read: LIVE Cricket Score

दीपक हुड्डा के अलावा जम्मू-कश्मीर के आबिद मुश्ताक भी संदिग्ध एक्शन सूची में शामिल हैं। वहीं, केएल श्रीजीत और ऋषभ चौहान पहले के उल्लंघनों के चलते IPL में गेंदबाज़ी से अब भी प्रतिबंधित हैं। ऐसे में ऑक्शन से पहले हुड्डा पर फ्रेंचाइज़ियों की दिलचस्पी कम हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें