IPL 2026 Auction में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर पैसा बहाकर पछता सकती हैं टीमें; सामने आई ये बड़ी वजह

Updated: Mon, Dec 15 2025 20:13 IST
Image Source: X

IPL 2026 Auction, Bangladesh Players Availability: आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए बांग्लादेश के सात खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन उनकी पूरे सीजन उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित व्हाइट-बॉल सीरीज के चलते ये खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती हिस्से से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइज़ियों को दांव लगाने से पहले कई पहलुओं पर विचार करना होगा।

मंगलावार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में होने जा रही IPL 2026 मिनी ऑक्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइज़ियों की चिंता बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सात बांग्लादेशी खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते, जिससे टीमों की रणनीति प्रभावित हो सकती है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच प्रस्तावित छह मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज आईपीएल 2026 के दौरान ही खेली जा सकती है। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की शुरुआती मैचों में अनुपस्थिति तय मानी जा रही है।

इस लिस्ट में मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़ बेस प्राइस), रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रकिबुल हसन और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम शामिल हैं। इनमें से मुस्ताफिजुर रहमान के खरीदे जाने की संभावना सबसे ज्यादा है, जबकि तस्कीन अहमद (75 लाख बेस प्राइस) और रिशाद हुसैन (75 लाख बेस प्राईस) को लेकर भी कुछ टीमों की नजर रह सकती है।

हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के NOC देने की स्थिति में ये खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद आईपीएल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इसके बावजूद फ्रेंचाइज़ियों को यह तय करना होगा कि आंशिक उपलब्धता वाले विदेशी खिलाड़ी पर दांव लगाना उनके लिए फायदेमंद होगा या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइज़ियां बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उन पर बोली लगाती हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें