VIDEO : टेम्बा बावुमा की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल, शार्दुल ठाकुर ने किया क्लीन बोल्ड
भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम कैसा भी प्रदर्शन कर रही हो लेकिन उनके कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए ये दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टी-20 सीरीज में फ्लॉप होने के बाद वो भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे में भी फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में अफ्रीकी टीम के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बावुमा शायद वनडे फॉर्मैट के जरिए फॉर्म में वापसी कर लेंगे लेकिन एक बार फिर से उन्हें निराशा ही मिली।
बावुमा ने इस मैच में 12 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शार्दुल अफ्रीकी पारी का 15वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने बावुमा को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। शार्दुल की गेंद बावुमा के बल्ले और पैड के बीच में से गुजरते हुए स्टंप्स पर जा टकराई। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वहीं, शार्दुल ने इस विकेट के अलावा पहला ब्रेक-थ्रू भी टीम इंडिया को दिलाया। जानेमन मलान शुरुआती संघर्ष के बाद खतरनाक होते जा रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो एक लंबी पारी खेलेंगे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से फैंस को दीवाना बना लिया और जानेमन मलान को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवा दिया।
Also Read: Live Cricket Scorecard
आपको बता दें कि बारिश के चलते लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया है। अफ्रीकी टीम टी-20 सीरीज हारकर इस सीरीज में पहुंची है और इस सीरीज के बाद उन्हें सीधा टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है ऐसे में वो नहीं चाहेंगे कि वनडे सीरीज में भी हार के साथ वो निराशा के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में जाएं।