सचिन तेंदुलकर ने पहली बार पिता बने अंजिक्य रहाणे को दी बधाई,कही ये बात

Updated: Mon, Oct 07 2019 22:30 IST
Twitter

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर | भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हाल में पिता बने हैं और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई भी दी है। रहाणे ने सोमवार को अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है।

सचिन ने ट्विटर पर रहाणे को बधाई देते हुए लिखा, "राधिका और रहाणे को बहुत-बहुत बधाई। पिता बनने का सुख अतुलनीय है। अब नाइटवॉचमैन की नई भूमिका निभाओ और रात को बच्चे का डायपर बदलो।"

भारतीय टेस्ट उपकप्तान ने सचिन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद पाजी। कुछ टिप्स के लिए जल्द ही आपसे मिलेंगे।"

रहाणे इस समय भारतीय टीम के साथ है, जोकि दक्षिण अफ्रीका साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें