इस ऑस्ट्रेलिय़ाई दिग्गज ने सचिन को बताया कोहली से महान..
सिंतंबर 01, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली जब से अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तब से क्रिकेट प्रेमी उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करते आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि भारत को कोहली के रूप में दूसरा सचिन मिल गया है। लेकिन इन सब के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने सचिन के साथ कोहली की तुलना किए जाने पर अपनी राय रखी है। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनो के बीच अभी से ही तुलना करना जल्दबाजी होगी। 46 वर्षीय मैक्ग्रा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि तेंदुलकर ऑल टाइम महान बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोहली में करियर के अंत तक इस उपलब्धि को हासिल करने की क्षमता है। मयंती लैंगर ने उन लोगों को दिया करारा जबाव जो उनके पति बिन्नी का उड़ाते हैं मजाक
मैक्ग्रा ने आगे कहा कि अभी से ही सचिन के साथ विराट कोहली की तुलना करना जल्दबाजी होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली के अंदर वो काबिलियत है जिससे वे महान बल्लेबाजों की सूची में शूमार हो सकते हैं। उन्होंने कहा मगर मेरा मानना है इस उपलब्धि को पाने के लिए आपको 100 टेस्ट खेलने चाहिए या फिर 10 से 12 साल आपने क्रिकेट खेली हो। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
सचिन महान है और विराट के अंदन ऐसा बनने की क्षमता है। गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियार में 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलते हुए 100 अंतराष्ट्रीय शतक जमाए हैं। सचिन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। अगर कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 45 टेस्ट और 171 वनडे में 37 अंतराष्ट्रीय शतक जमाए हैं। Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
हालांकि सचिन ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि अगर कोई भी भारतीय उनके रिकॉर्ड को तोड़ता है तो उन्हे कोई आपत्ती नहीं होगी। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ेंगा यह दिग्गज, खुद युवराज को है भरोसा
विराट कोहली भी कई मौकों पर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सचिन तेंदुलकर महान बल्लेबाज रहेंगे औऱ वे कभी भी इस दिग्गज से अपनी चुनना नहीं करना चाहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सचिन और विराट के बीच हो रही तुलना क्रिकेट प्रेमयों के लिए क्या कुछ नया लेकर आती है। चाहे जो भी हो क्रिकेट फैंस को खुशी ही मिलने वाली है।