सचिन की इस ऐतिहासिक पारी को मिसाल मानकर भारतीय टीम जीत सकती है ट्रेंट ब्रिज टेस्ट, जानिए
18 अगस्त। भारत और इंग्लैंड की बीच तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद ही खराब परफॉर्मस कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड तेज गेंदबाजों के स्विंग के आगे भारतीय टॉप क्लास बल्लेबाज बौना हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सिर्फ विराट कोहली की इंग्लैंड स्विंग गेंदबाजी के सामने रन बना पाने में समर्थ रह रहे हैं। ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड तेज गेंदबाजों का सामना करना होगा।
आगे जाने सचिन तेंदुलकर की इस पारी को मिसाल मानकर भारतीय बल्लेबाज कर सकते हैं ट्रेंट ब्रिज फतह►
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टेस्ट के इतिहास में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर सिर्फ सचिन तेंदुलकर अकेले ऐसे एशियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मैदान पर 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है। साल 1996 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड तेज गेंदबाजों का जमकर सामना किया था।
उस ऐतिहासिक मैच सचिन तेंदुलकर ने 177 रन की पारी खेली थी। 4 जुलाई से 9 जुलाई के बीच खेले गए टेस्ट में सचिन ने 360 गेंद का सामना करते हुए 177 रन बनाए थे। इसी मैच में सौरव गांगुली ने 136 रन की पारी भी खेली थी। राहुल ने 84 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
यह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था लेकिन सचिन, गांगुली और द्रविड़ की पारी ने इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। ऐसे में आज जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो इस ऐतिहासिक मैच में सचिन, गांगुली और द्रविड़ की पारी को देखकर अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा कर सकती है।