अब्दुल कादिर के निधन पर सचिन भी हुए भावुक, श्रद्धांजलि देते हुए कही ऐसी बात
लाहौर, 7 सितम्बर | पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।पाकिस्तान टु़डे डॉट कॉम पीके ने कादिर के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
कादिर 67 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था। टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके।
अब्दुल कादिर के निधन के बाद सचिन तेंदुलकर भी भावुक हुए और ट्विट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सचिन ने अपने ट्विट में लिखा उस पल को याद कर रहा हूं जब मैं उनके खिलाफ खेल रहा था। बेहतरीन स्पिनर थे।
आपको बता दें कि साल 1989 में सचिन तेंदुलकर ने अब्दुल कादिर की गेंदबाजी का सामना एक प्रदर्शनी मैच में किया था। उस मैच में सचिन ने अब्दुल कादिर के खिलाफ 3 छक्के भी जमाए थे। अक्सर अब्दुल कादिर भी सचिन के द्व्रारा उनके खिलाफ खेली गई उस पारी को याद करते थे।