21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने गए तेंदुलकर
मेलबर्न, 25 जून (आईएएनएस)| दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा करवाए गए एक ऑनलाइन मतदान में 21वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया।
सीए की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, तेंदुलकर को सर्वाधिक मत मिले, जबकि श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर रहे।
सीए पर प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, "10 दिनों तक चले मतदान और अनवरत विचार-विमर्श के बाद सीए ने कुछ दिन पहले सन 2000 के बाद के 100 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ियों की सूची जारी की है। पाठकों ने शीर्ष 10 खिलाड़ियों पर जमकर बहस की, जैसा कि आप 100 खिलाड़ियों में अंतिम एकादश को चुनते हुए करते हैं। लेकिन हमने इस मतदान में मतदाताओं को इस शताब्दी का अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुनने का अवसर भी दिया।"
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के सलाहकार तेंदुलकर को मतदान में सर्वाधिक 23 फीसदी मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे संगकारा को 14 फीसदी लोगों ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना।
आस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 13 फीसदी मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके तेंदुलकर हालांकि इस सूची में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
शीर्ष-10 खिलाड़ियों की इस सूची में श्रीलंका के दो, दक्षिण अफ्रीका के तीन और आस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी शामिल हैं।
शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची :
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) : 23 फीसदी
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) : 14 फीसदी
3. एडम गिलक्रिस्ट (आस्ट्रेलिया) : 13 फीसदी
4. रिकी पोंटिंग (आस्ट्रेलिया) : 11 फीसदी
5. जैक्स कैलिस (द. अफ्रीका) : 11 फीसदी
6. अब्राहम डिविलियर्स (द. अफ्रीका) : 10 फीसदी
7. शेन वार्न (आस्ट्रेलिया) : 9 फीसदी
8. ग्लेन मैकग्राथ (आस्ट्रेलिया) : 5 फीसदी
9. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) : 3 फीसदी
10. डेल स्टेन (द. अफ्रीका) : 1 फीसदी