तेंदुलकर, सहवाग और जहीर हो गए हैं वायरल

Updated: Tue, May 24 2016 17:51 IST
तेंदुलकर, सहवाग और जहीर हो गए हैं वायरल ()

नई दिल्ली, 24 मई | इस क्रिक्रेट सीजन में आप अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों को बैट और बॉल से अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करते तो देख ही सकते हैं, इसके अलावा क्रिकेट कॉमेडी चैट शो 'वॉट द डक' में आप उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं से परिचित हो सकते हैं। यह शो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्यूक्लिप की भारत में नई लॉन्च की गई ग्लोबल एंटरटेनमेंट सर्विस -व्यू से आप अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और टैबलेट पर यह वीडियो् देख सकते हैं।

स्टैंड अप कॉमेडियन विक्रम साथाये की मेजबानी में आयोजित किए जा रहे इस शो में भारत के 2 सबसे बड़े जुनून, क्रिकेट और एंटरटेनमेंट को खूबसूरती से मिक्स किया गया है। शो में आप इंडिया के किकेट आइकन्स सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान और जहीर खान और दूसरे खिलाड़ियों को फील्ड पर हुए दिलचस्प किस्से, ड्रेसिंग रूम के जोक्स और अपनी-अपनी पसंद बताते हुए देख और सुन सकते हैं। इसके अलावा आप क्रिकेटरों से ऐसी कहानियां सुन सकते हैं, जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी और जो फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह होगी।

इस सीरीज का सबसे लोकप्रिय एपिसोड वह है, जिसमें वीरेंदर सहवाग खिलाड़ियों को मैनेज करने की ग्रैग चैपल की खराब मैनेजमेंट स्किल्स के बारे में बताते हैं। सहवाग ने फील्ड पर शोएब अख्तर से हुई जबानी बहस के बारे में भी शो में बताया है।

शो में वीरेंद्र सहवाग ने यह खुलासा भी किया कि किस तरह टाइम मैगजीन उनका इंटरव्यू लेने के लिए बेताब थी और वह टाइम मैगजीन के बारे में कुछ नहीं जानते थे क्योंकि उनके होमटाउन नजफगढ़ में टाइम मैगजीन कोई नहीं पढ़ता है।

शो की अन्य कहानियां जो वायरल हो रही हैं, उसमें शामिल हैं :

1. 1999 विश्व कप से पहले कैसे अंधविश्वास ने एक बार सचिन तेंदुलकर को बतख का मास खाने से रोका।

2. गौतम गंभीर की कामरान अकमल से जबानी बहस क्यों हुई

3. हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा को किस तरह प्रपोज किया

4. इरफान पठान के घर बनने वाली बिरयानी की खासियत क्या है

5. किस तरह जहीर खान ने स्लेजिंग की कला में परफेक्शन हासिल किया

शो का हर एपिसोड 13 मिनट का है। क्षेत्रीय दर्शकों से कनेक्ट करने के लिए शो में अलग-अलग सेगमेंट्स हैं, जिसमें क्रिकेटर अपनी मातृभाषा में बोलेंगे।

शो की विशेषता के बारे में बताते हुए व्यूक्लिप के कंट्री हेड विशाल माहेश्वरी ने कहा कि क्रिकेट भारत में खेल से बढ़कर है। हम क्रिकेटरों को अपना आदर्श मानते हुए ही बड़े हुए हैं और हम उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को उत्सुक रहते हैं। वॉट द डक नामक शो में क्रिकेट से ज्यादा और भी बहुत कुछ है। यह इन क्रिकेट खिलाड़ियों के जबरा फैंस का एक सेलिब्रेशन होगा, जिसमें वह अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों को अच्छी तरह से जान और समझ सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें