WATCH कप्तान क्विंटन डीकॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जाते- जाते चौंकाने वाली बात क्यों कह दी ?

Updated: Wed, Sep 18 2019 14:14 IST
Twitter

18 सितंबर। दूसरे टी-20 के पहले  क्विंटन डी कॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मजाक किया। हुआ ये कि  दूसरे टी-20 से पहले   क्विंटन डी कॉक  ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म किया तो जाते - जाते मजाक में कहा कि मीडिया के साथ यह बाचचीत बिल्कुल डल रही।

गौरतलब है कि क्विंटन डीकॉक साउथ अफ्रीका के टी-20 के नए कप्तान बने हैं। ऐसे में कप्तान क्विंटन डीकॉक ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर बात की। डीकॉक ने कहा‘‘ईमानदारी से कहूं तो अधिक चिंतित नहीं हूं, यह मेरे करियर का अहम मोड़ है, मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. तय नहीं हूं कि इसका मुझ पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक’।

क्विंटन डी कॉक ने कहा कि भारत के खिलाफ युवाओं को आगे आकर परफॉर्मेंस करना होगा और अपनी जगह टीम में बनाए रखने के लिए खुद को परफॉर्मेंस से साबित करना होगा। 

गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। आज मोहाली में दूसरा टी-20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। हर किसी को उम्मीद है कि मैच काफी रोमांचक होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें