IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका का पहला वनडे चढ़ा बारिश की भेंट, नहीं हो सका एक भी गेंद का खेल

Updated: Thu, Mar 12 2020 18:05 IST
India vs South Africa first ODI (Twitter)

12 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाला पहले वनडे मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया। 

पहले मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई है। लेकिन 1 बजे के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। इसके बाद बारिश तोथी देर के लिए रूकी और फिर एक बार इंद्र देवता और तेज बरसे। बारिश रूकने के बाद भी मौसम साफ नहीं हुआ, जिसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।

मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। मौसम विभाग ने पहले ही इस मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी।

इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम जब सितंबर 2019 में भारत दौरे पर आई थी तो टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था और वह मैच भी बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही रद्द हो गया था।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें