स्टंप से बल्लेबाजी करने वाले 9 साल के बच्चे ने बताया फेवरेट क्रिकेटर का नाम, कहा- साथ में करूंगा ओपनिंग

Updated: Fri, May 14 2021 21:09 IST
Image Source: Google

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक 9 साल का बच्चा स्टंप के साथ बल्लेबाजी करते हुए हैरतअंगेज शॉट्स खेल रहा था। 

उस वीडियो में वह छोटा बच्चा ड्राइव, स्वीप, रैंप स्कूप, और स्टंप के साथ फ्लिक करता हुआ देखा जा सकता है। बाद में पता चला कि यह लड़का केरल का है और उसे क्रिकेट से और खासकर बल्लेबाजी से इतना लगाव है कि वो उसमें ही अपना भविष्य बनाना चाहता है।

अब 9 साल के इस उस्ताद ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने एक नीजी चैनल को बयान देते हुए और बातचीत करते हुए अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताया है। उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के तौर पर किसी और को नहीं बल्कि भारत के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मी को चुना है।

उन्होंन रोहित शर्मा के बारे में बयान देते हुए कहा," रोहित शर्मा मेरे पसंदीदा खिलाड़ी है। मुझे उनका द्वारा खेले जाने वाले पुल शॉट बेहद पसंद है। मैं उन्हें अपने साथ ओपनिंग करने के लिए विनती करूंगा और जब उनसे मौदान पर मिलूंगा तब उनसे मिलकर क्रिकेट किट मानूंगा।"

बता दें कि लॉकडाउन में इस बच्चे का बल्ला टूट गया था जिसके बाद इन्होंने स्टंप से ही बल्लेबाजी शुरू कर दी। 

देखें बच्चे की वायरल वीडियो -

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें