VIDEO: गेंद भी ब्रेसवेल की, कैच भी उन्हीं का, जबरदस्त कैच एंड बोल्ड कर इस तरह रवींद्र जडेजा को फंसाया
राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने गेंद से कमाल दिखाते हुए भारत की पारी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। केएल राहुल के साथ मजबूत साझेदारी निभा रहे रवींद्र जडेजा को ब्रेसवेल ने बेहद शानदार कैच एंड बोल्ड में पवेलियन भेजा। यह विकेट उस वक्त आया, जब भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (14 जनवरी) को खेल जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित होता दिखा। भारतीय बल्लेबाज राजकोट की पिच पर खुलकर रन नहीं बना सके और कीवी गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ लगातार दबाव बनाए रखा।
विराट कोहली के आउट होने के बाद नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा ने केएल राहुल के साथ पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 70 से ज्यादा रनों की अहम साझेदारी हुई और भारत की पारी एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आई।
लेकिन इसी बीच माइकल ब्रेसवेल ने वापसी करते हुए जडेजा को बेहद आसान लेकिन चौंकाने वाले तरीके से आउट कर दिया। पारी का 39वां ओवर डाल रहे माइकल ब्रेसवेल ने ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जडेजा ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे ब्रेसवेल की ओर उछल गई। कप्तान ने बाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया और कैच एंड बोल्ड के जरिए जडेजा की पारी का अंत कर दिया। जडेजा 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
VIDEO:
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रोहित शर्मा 38 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। गिल ने 53 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि कोहली 23 रन ही जोड़ सके।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 112 रनों की शतकीय पारी खेली। राहुल की इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।