इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद कंगारू कप्तान टिम पेन का दिल रोया, कही ये बात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

20 जून। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में मिली करारी हार को आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने अपने जीवन का सबसे मुश्किल दिन बताया है। इंग्लैंड ने मंगलवार देर रात ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 242 रनों के विशाल अंतर से मात देते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। 

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

इस मैच में दो रिकार्ड बने। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट की एक पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम इस विशाल लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और सिर्फ 37 ओवरों में 239 रनों पर ढेर हो गई।  यह आस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में अभी तक की सबसे बड़ी हार है।

 

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में टिम ने कहा, "यह मुश्किल दिन था। पिछले मैच में सिर पर गेंद लगने के कारण मुझे दर्द महसूस हो रहा था, लेकिन सच कहूं तो इस मैच में मिला दर्द अधिक था।"

टिम ने ड्रेसिंग रूम में कहा कि वह बचपन से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं, लेकिन यह वनडे उनके जीवन में क्रिकेट करियर के सबसे मुश्किल भरा दिन रहा। 

उन्होंने कहा, "हमारा हर प्रयास असफल रहा। सामान्य तौर पर एक या दो घंटे के बाद आपको कुछ विकेट हासिल होते हैं, लेकिन यह काफी लंबे समय तक चला। मुझे नहीं लगता कि परिस्थितियां, विकेट और हमने पहले जो किया वो सभी इस परिणाम का कारण हैं। हमने कुछ ऐसे खिलाड़ियों का सामना किया, जिन्होंने हमें पछाड़ दिया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें