VIDEO: 122 मीटर के छक्के के बाद, लिविंगस्टोन ने 'द हंड्रेड' में जड़ दिया इतना लंबा छक्का

Updated: Sat, Jul 24 2021 10:15 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड की टी-20 टीम में कई सालों के बाद वापसी करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का हाल ही खत्म हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में खूब चला था। उन्हें उस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला था।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर में हरिस रउफ की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने 122 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था। उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा अब द हंड्रेड में भी कर दिया है।

फटाफट क्रिकेट के नए प्रारूप द हंड्रेड में लिविंगस्टोन बर्मिंघम फोईनिक्स की ओर से खेल रहे हैं जिसके कप्तान मोईन अली है। 23 जुलाई को बर्मिंघम और लंदन स्पिरिट के बीच मुकाबला खेल गया। लिविंगस्टोन की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 

लिविंगस्टोन ने मैच के 12वें गेंद पर ब्लैंक क्युलेन की गेंद पर 102 मीटर का लंबा छक्का जड़ा। खास बात यह रही की वो इस तेज गेंदबाजी पर आगे बढ़कर आए और गेंदबाज की गेंद पर थप्पड़ जैसा जड़ दिया। हालांकि लिविंगस्टोन अपनी पारी को ज्यादा बड़ी नहीं कर पाए और वो 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने एक चौका तथा एक छक्का लगाया।

इस मैच को बर्मिंघम टीम ने कप्तान मोईन अली के शानदार 40 रन और क्रिस बेंजामिन के 24 रनों की बदौलत 3 विकेट से अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें