ENG vs IND: माइकल वॉन ने जो रूट को लताड़ा, कोच सिल्वरवुड को भी सुनाई खरी खोटी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था।
इस मैच की दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई जिसकी वजह से भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसा।
इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने वर्तमान कप्तान जो रूट को लताड़ा है। उन्होंने कहा कि रूट ने जो रणनीति बनाई वो बेहद घटिया थी और उन्होंने इससे पहले वैसा कुछ नहीं देखा।
वॉन ने कहा कि कोच सिल्वरवुड को किसी को भेजना था कि वो जाकर रूट को उनकी रणनीति बदलने की सलाह दे।
वॉन ने कहा," पांचवें दिन लंच के 20 मिनट पहले नादिर आए। मैंने पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड की ओर से ये सबसे बेकार चीज देखी है। सिल्वरवुड को किसी को भेजना चाहिए था ताकि वो ड्रिंक्स के समय जाके रूट को कुछ सलाद दे। मुझे पता है कि अगर मैं ऐसे मैदान पर शांत पड़ जाता तो डंकन फ्लेचर ने किसी को भेजा होता।"
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि इस हार की जिम्मेदारी कही ना कही कोच को भी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कोच को ये दर्शाना होगा कि वो भारत के खिलाफ वो टीम को फिर से पटरी पर ला सकते हैं।