बारिश के कारण तीसरा वन डे रद्द. 2-0 से जीती इंडिया
मीरपुर/नई दिल्ली, 19 जून(हि.स.)। भारत और मेजबान बंगालादेश के बीच खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भारत ने 2-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे एक दिवसीय मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। विदित हो कि भारत ने पहले ही 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली। पिछले मैच में 4 रन देकर 6 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
तीसरा मैच शुरू होने के बाद 8वें ओवर में 13 रन पर तीन विकेट के पर बारिश ने मैच को बारिश ने बाधित किया और फिर इसके बाद 12वें ओवर में 37 पर चार विकेट के नुकसान पर एक बार फिर मैच रोकना पड़ा। जिसके बाद ओवरों की संख्या 50 से 40 कर दी गई थी। इसके बाद फिर से मैच शुरु हुआ टीम इंडिया क्लीन स्विप के इरादे को लेकर मैदान पर उतरी लेकिन जब इंडिया ने नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। जिसे बाद में रद्द करना पड़ा। टीम इंडिया की तरफ से बिन्नी(25) और यादव(0) रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 63 बॉलों का सामना करना पड़ा। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामनें इंडिया के बल्लेबाज रन बनाने में झूझते नजर आए। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 3, तस्कीन अहमद और अल अमीन हसन ने 2-2 विकेट और मशरफे मोर्ताजा और सोहाब गाजी ने 1-1 विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द