IND-NZ: टीम इंडिया की हालत खराब, बारिश के कारण रद्द हुआ तीसरे सत्र का खेल

Updated: Fri, Feb 21 2020 10:32 IST
Twitter

21 फरवरी,नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। चायकाल के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। कुछ देर रुकने के बाद बारिश दोबारा आ गई, जिसके बाद अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का खेल खत्म करने का फैसला किया।

पहले दिन सिर्फ 55 ओवरों का ही खेल हो सका। जिसके चलते अब बाकी के 4 दिन तक प्रतिदिन 98 ओवर को खेल होगा। जिससे पहले दिन के बचे ओवरों की भरपाई की जा सके। 

पहले दिन चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए ही हैं। रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं। उनके साथ ऋषभ पंत 10 रन बनाकर टिके हैं।   

रहाणे के अलावा ओपनर मयंक अग्रवाल ने 84 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। जबकि पृथ्वी शॉ (16), चेतेश्वर पुजारा (11), विराट कोहली (2) और हनुमा विहारी (7) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

न्यजीलैंड टीम के लिए डेब्यू मैच काइल जेमिसन ने तीन विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक सफलता मिली है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें