एबी डीविलियर्स के द्वारा बनाए गए ये 5 रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना है मुश्किल
23 मई, 2018। दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
डिविलियर्स ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में हिस्सा लिया था। ऐसे में जानते हैं एबी के द्वारा बनाए गए ऐसे 5 रिकॉर्ड को बारे में जिसे तोड़ पाना मुश्किल है।
एबी डीविलियर्स के नाम अपने टेस्ट डेब्यू से लगातार 98 टेस्ट मैच खेलने का गजब का कारनामा दर्ज है। एबी के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है।
टेस्ट क्रिकेट में एबी डीविलियर्स ने बिना डक पर आउट हुए लगातार 78 पारियां खेली है। ऐसे में इस रिकॉर्ड को तो़ड़ना दूसरे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में एबी डीविलियर्स ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड भी एबी ने अपने नाम किया है। साल 2015 के एक कैलेंडर ईयर में डीविलियर्स ने वनडे में 50 छक्के तो वहीं 10 छक्के टेस्ट में लगाए थे।
एबी डीविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है। एबी ने 16 गेंद पर अर्धशतक वनडे में जमाने का कारनामा किया है तो वहीं 31 गेंद पर सबसे तेज शतक वनडे में एबी ने जड़े हैं। इसके अलावा 64 गेंद पर ही एबी डीविलियर्स ने 150 रन बनाए हैं। एबी डीवियर्स के द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन होगा।
75 गेंद के अंदर एबी के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में एबी ने कुल 25 शतक लगाए हैं जिसमें 8 शतक 75 गेंद के अंदर आए हैं। वनडे क्रिकेट में ऐसा करिश्मा अबतक कोई और दिग्गज नहीं कर पाए हैं।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 6 शतक 75 गेंद या उससे कम गेंद खेलकर लगाए हैं।