'घर आते ही निकम्मा काम, टेस्ट क्रिकेट का सत्यानाश कर दिया’, भारत की पिच प्लानिंग पर पर भड़के हरभजन सिंह
कोलकाता टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारत की स्पिन-पिच रणनीति पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। हरभजन सिंह ने टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर को खुलेआम निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसी पिचें टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर रही हैं। हरभजन का कहना है कि टीम हर तरह की कंडिशंस में जीत सकती है, लेकिन घर वापसी पर ‘निकम्मा काम’ शुरू हो जाता है।
कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से मिली 30 रन की हार के बाद भारत की पिच रणनीति पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस बार आवाज उठाई है भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने, जिन्होंने टीम मैनेजमेंट से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक सभी पर कड़ा निशाना साधा।
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पिछले कई सालों से भारत घरेलू टेस्ट में ऐसी पिचें बना रहा है जो पहले दिन से ही टर्न लेने लगती हैं। उनकी मानें तो इससे न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट बर्बाद हो रहा है, बल्कि भारतीय टीम का असली विकास भी रुक गया है।
हरभजन ने कहा, “भारत ने टेस्ट क्रिकेट का सत्यानाश कर दिया है। ऐसी पिचों पर कोई बात नहीं करता क्योंकि कोई विकेट ले रहा होता है, कोई हीरो बन रहा होता है। पर असल में यह तरीका गलत है।” इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश से बाहर टीम शानदार खेलती है, लेकिन लौटते ही ‘निकम्मा काम’ शुरू हो जाता है।
हरभजन आगे बोले, “इंग्लैंड में इतना अच्छा खेलकर आए और यहां आते ही फिर वही निकम्मा काम। हमारे पास बैटिंग है, स्पिन है, तेज गेंदबाज़ हैं, फिर भी इतनी टर्निंग पिचें क्यों?” हरभजन के मुताबिक इन पिचों पर बल्लेबाज़ यह भी नहीं समझ पाते कि रन कैसे बनाए जाएं, और ऐसे में उनके स्किल की असली परीक्षा ही नहीं हो पाती।
उन्होंने यह भी कहा कि इससे खिलाड़ियों की असली ग्रोथ रुक रही है क्योंकि जीत तो मिल जाती है, लेकिन असल क्वालिटी नहीं बढ़ती। “जीत तो लोग पांच दिन में भी दिला देंगे, लेकिन ऐसी पिचें किसी के लिए फायदेमंद नहीं। यह आगे बढ़ना नहीं, बस चक्कर काटना है।”
Also Read: LIVE Cricket Score
अब सभी की नजरें गुवाहाटी पर हैं, जहां 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट पिच को लेकर आगे क्या सोच अपनाता है और क्या इस बहस का कोई असर मैदान पर दिखेगा।