चोरों ने वैन का शीशा तोड़कर चुराया बैट, पैड और कई सामान, गुस्से में भड़के क्रिकेटर ने कही ये बात
क्रिकेट के मैदान के बाहर कई घटनाएं देखने को मिलती है। एक ऐसी ही घटना के बारे में सुनने को मिला जब मैच के पहले चोरों ने एक टीम का पुराना किट चुरा लिया जिसमें उनके बल्ले, गेंद, ग्लव्स, पैड के अलावा और भी कई चीजें थी।
तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच शेफील्ड शील्ड मैच खेला जाना था। यह मैच करेन रोल्टन ओवल में होना था। कहा जा रहा है कि क्रिकेट से जुड़े ये सारे सामान एक वैन में रखे हुए थे और ये वैन जिस होटल में टीम ठहरी थी उसके बाहर खड़ी थी।
कहा जा रहा है कि सभी खिलाड़ी अंदर थे तब चोर आए और उन्होंने वैन के शीशे को तोड़कर कई चीजें चुरा ली। क्वींसलैंड के विकेटकीपर जिम्मी पीयरसन ने इंस्टाग्राम पर वैन की एक तस्वीर डाली। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि उनके 2-3 नए बल्ले वहां से चोरी कर लिए गए थे।
चोरी की इस घटना के बाद टीम ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की पुलिस के पास ये मामला दर्ज कराया और बाद में होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
यह मैच पिछले मंगलवार को ब्रिस्बेन के इयान हिली ओवल में खेला जाना था। लेकिन इस मैच को शहर में कोविड केस के मामले आने की वजह से टाल दिया गया था।